चेतावनी


चेतावनी ...
******************

इसके पहले कि मैं तुम्हारी शराब में मक्खी की तरह गिरूँ
और नशे को बेमज़ा कर दूँ
मुझे पागल करार दो और गोली मार दो |
तुम्हारे बुत बेहद शानदार सही ले
किन मै उनके सज़दे में ना झुक सकूंगा
हाँ मैं कहूँगा ...
कि मुझे बेहद मोहब्बत है उन उँगलियों से जिन्होंने तराशा है इन्हें
रहल पर रखी किताबों को हटा लो
कि वे सडांध मारती रद्दी में बदल चुकी हैं
तुमने जो ज्ञान मुझे घुट्टी में पिलाया है
मेरी अंतडियों में अधपचा होकर मरोड़ पैदा करता है
और मुझे बेहद घिन छूटती है ...
जब मै किसी भूखे की आँख में ,खुद को बर्गर ले लिए मुँह फाड़े देखता हूँ
इसके पहले कि मैं तुम्हारे सजे हुए  दस्तरखान पर उल्टियाँ कर दूँ
मुझे पागल करार दो और गोली मार दो |||||

No comments:

Post a Comment