विलाप
विलाप करती औरत को
सांत्वना देती हैं
विलाप करती हुई औरतें
विलाप ही समझता है विलाप की भाषा
विलाप ही थामता है विलाप को
कुछ के विलाप में छिपी होती है
बिल्ली की हँसी और चुड़ेल का अट्टहास
.. खून आने तक वे कुरेदती है घाव को
डालती हैं उसमे नमक मिर्च.
..फिर विलाप पर करती हैं और जोरों से विलाप.
..लौट जाती हैं जब विलाप करती औरतें
तब देर रात तक विलाप करता है सन्नाटा
विलाप करती औरत के साथ
हनुमंत
No comments:
Post a Comment