वो कस्तूर की तलाश में भटकता रहा.
.रास्ते के फूल ने कहा
मुझे त्वचा से सूँघो
आकाश के सितारे ने कहा
देखो जरा मुझे कानो से. देखो.
गाता हुआ झरना बोला
..ज़रा आँखो से मेर गीत सुनो
..एक उदास लड़की ने कहा
मुझे तुम्हारी छाया के सिर उपर चड़ने दो
ये सब घटा
और तलाश शेष नही रही
No comments:
Post a Comment