सुंदरता और क़ैद
सुनो सुंदरी
सुंदरता तुम्हारी क़ैद है
वो तुम्हे सुंदर कहेगा
वो तुम्हे सुंदर कहेगा
और बोतल में उतार लेगा
वो तुम्हे ट्राफी की तरह सजाकर रखेगा ...
फोटो खिचवायेगा तुम्हारे साथ
फोटो खिचवायेगा तुम्हारे साथ
शिकारी जैसे मरे शेर के उपर
बंदूक रख मरोरता है मूँछ.....
बंदूक रख मरोरता है मूँछ.....
तुम उसका प्रसाधन बनोगी और इश्तहार भी
वो तुम्हारे मन को सोने की जंजीरो में जकड देगा
वो सोदागर बनकरआएगा और स्वामी बन जाएगा
तुम जान भी नही पाओगि और वो तुम्हे तुम्ही से चुरा लेगा
तुम जान भी नही पाओगि और वो तुम्हे तुम्ही से चुरा लेगा
जो आज़ाद होना चाहो
तो जैसी हो वैसी होने की हिम्मत जुटाओ........|||हनुमंत
सुपर औरत
सुपरऔरत
कई पाटों के बीच पिसती हुई औरत है
कई पाटों के बीच पिसती हुई औरत है
समय के साथ भागने के लिए वह और तेज़ भागती है |
जितना तेज़ भागती है उतना ही पीछे छूटती जाती है |
सुपर औरत एक चाल है ...
मर्द अब घोड़े बेचकर सोना चाहता है ......
जितना तेज़ भागती है उतना ही पीछे छूटती जाती है |
सुपर औरत एक चाल है ...
मर्द अब घोड़े बेचकर सोना चाहता है ......
हनुमंत
No comments:
Post a Comment