आम आदमी
+++++++++++
चूसिये भले ही
लेकिन
चूसकर
गुठली की तरह
सुअर के आगे ना डालिये |
सिर्फ आम नहीं हूँ ..
आम के साथ
आदमी भी हूँ ,साहब ||
गया गुजरा
++++++++++
चीटी दबी तो
चीटी ने काट खाया
चिड़िया फसी तो
चिड़िया ने
झपट्टा मार दिया
ना बचते देख
भीगी बिल्ली ने भी
उछलकर गर्दन पकड़ ली |
सदियों से
दबा-कुचला-फंसा - मरा
मै ,
क्या इन सबसे भी
अधिक गया गुजरा था ?
+++++++++++
चूसिये भले ही
लेकिन
चूसकर
गुठली की तरह
सुअर के आगे ना डालिये |
सिर्फ आम नहीं हूँ ..
आम के साथ
आदमी भी हूँ ,साहब ||
गया गुजरा
चीटी दबी तो
चीटी ने काट खाया
चिड़िया फसी तो
चिड़िया ने
झपट्टा मार दिया
ना बचते देख
भीगी बिल्ली ने भी
उछलकर गर्दन पकड़ ली |
सदियों से
दबा-कुचला-फंसा - मरा
मै ,
क्या इन सबसे भी
अधिक गया गुजरा था ?
No comments:
Post a Comment