3.30.2013

अछूत


अछूत (१)
मालिक
हम ना होते तो आप घिन में लिथड़े होते |
हम ना होते तो आपकी जिंदगी कुंभीपाक में बजबजा रही होती |
हम ना होते तो जानवरों की सड़ी लाशों ने ,
बस्ती की हवा को जहरीला बना दिया होता |
मालिक
हमने आपको छूने लायक बनाया
और अब आप ही कहते हैं कि
हम आप को छू नहीं सकते |||

 अछूत (२)

मालिक
पुन्य की ओट में पाप आप करें|
हलाल को हराम
और हराम को हलाल आप करें |
शैतान ने सब गुनाह आप से सीखे |
सब छूत की बीमारियाँ
दूसरों को आप से लगी हैं |
और आप कहते हैं,
हम आप को छू नहीं सकते |||

 ( चित्र गूगल साभार )

No comments:

Post a Comment